रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) ।श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा संचालित डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर ने 23 सितम्बर सोमवार को वर्धमान कॉलेज में चल रही सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उनकी टीम के जूनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सब का मन जीत लिया । बतादे कि डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी का मुकाबला ए0 के0 क्रिकेट अकादमी चांदपुर से था।प्रथम मैच में डी डी पी एस ने निर्धारित 20 ओवर में 138 रन का स्कोर बनाया उनकी ओर से परोपकार सिंह ने 49 , अलौकिक टण्डन ने 25 और उदित ने 16 रन बनाए । ए के टीम चांदपुर की ओर से

ज़ुबैर ने 2 विकेट लिए। बाद में चांदपुर की टीम इस मैच में 99 रन ही बना पाई और 39 रन से मैच हार गई । डी डी पी एस की ओर से सार्थक राणा ने 2 अलौकिक टंडन व अनिकेत ने 3 ,3 राजवंश व दिव्यांश ने एक एक विकेट प्राप्त किया । चांदपुर की ओर से राहिल ने 26 व आशिफ ने 27 रन बनाए । प्लेयर ऑफ द मैच अलौकिक को चुना गया। इस प्रतियोगिता में मुज़फ्फरनगर ने फाइनल जीता । इस अवसर पर डी डी पी एस के तन्मय राठी को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार मिला ।