रिपोर्टर अफजाल हुसैन
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईजीआरएस से संबंधित फीडबैक पर विभाग बार असंतुष्ट एवं स्पेशल क्लोज को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। हेल्पलाइन संदर्भों की फीडबैक को भी विभाग बार देखा गया जिन विभागों का फीडबैक असंतुष्ट पाया गया उनको जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो संदर्भ सही हैं और स्पेशल क्लोज की आवश्यकता है तो स्पेशल क्लोज किया जाए। आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण करते समय दो गवाहों के हस्ताक्षर एवं साक्ष के रूप में जियो टैग फोटो, जिसमें कर्मचारियों का भी फोटो हो। उन्होंने कहा कि नियत समय से तीन दिन पूर्व

गुणवत्तापूर्ण आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण करें। स्पेशल क्लोज के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को भी शिकायत के निस्तारण के विषय में अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साप्ताहिक निरीक्षण करें और सभी अपने निरीक्षण पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कैटल कैचर को लेकर भी जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां कैटल कैचर नहीं है वहां कैटल कैचर क्रय किए जाएं। केयरटेकर के प्रशिक्षण को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया जाए जुनावई में डिवाइडर पर गंदगी को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। विकासखंड अधिकारी बहजोई एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए गोवंशों को संरक्षित किया जाए। *इसके उपरांत जल जीवन मिशन की बैठक का आयोजन किया गया।* जिसमें पंप हाउस, डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, एफएसटीसी, ओवरहेड टैंक, सोलर सिस्टम, सड़कों की मरम्मत,भूमि विवाद आदि को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें एसपीएमएल, एल सी इंफ्रा, एनकेजी को सीएसआर फंड के माध्यम से कार्य कराने को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो ट्यूबवेल आवंटित हैं उनका कार्य पूर्ण किया जाए तथा सात दिवस के बाद एक्सईएन जल निगम रिपोर्ट लेकर आए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित कराते हुए कहा कि भूमि आवंटित करना सुनिश्चित करें। और उन्होंने कहा कि डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन की गुणवत्ता को देखा जाए। जहां पर पाइपलाइन के कारण सड़क खराब हैं वहां सड़कों की मरम्मत कराई जाए। ओवरहेड टैंक का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। सोलर पैनल लगाने को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, मिश्रा डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।