हरिओम तोमर
संभल (परिपाटी न्यूज़) यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेड कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहसान हैदर है जो की इस पूरे भारत और उत्तराखंड में लगभग 50 ब्रांच थी इसने सारे ब्रांच को बंद कर दिया सब लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया मोहम्मद अहसान हैदर ने कुछ लोगों को पहले चेक दिए थे उनसे कहा था कि मैं आपको 2 साल का चेक दे रहा हूं मेरी जमीन बिक जाएगी तो मैं आपका पैसा लौटा दूंगा मोहम्मद अहसान हैदर ने सब लोगों को 2 साल की तारीख डालकर चेक दे दिए जब 2 साल पूरे हो गए तब वह चेक सब लोगों ने अपने-अपने खाते में लगाए तो उसके खातैमें पैसा नहीं था तब लोगों ने उसके नंबर पर फोन लगाया तो सारे नंबर और कहीं जाकर लगरहे थे मोबाइल नंबर यह है मोहम्मद अहसान हैदरका नंबर 8 44 96 77777 दूसरा नंबर 97581 58 777 तीसरा

नंबर 96391 45161 जावेद का नंबर है मोहसिन खान कंपनी का जनरल मैनेजर था मोहम्मद शाहनवाज यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेडकंपनी में डायरेक्ट था जिसने चंदौसी वह संभल की ब्रांच ओपन की थी और दोनों ब्रांच ऑफिस का सभी काम देखताथा उन दोनों ब्रांचो के पैसों का लेनदेन का लेखा वही खाता अपने पास रखना था इन तीनों भाइयों ने मिलकरलोगों के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया है इनकी माता भी इनके साथ शामिल थी जिसका नाम नूरजहां वाइफ मोहम्मद यूसुफ तीनों भाई जो कंपनी का एमडी था मोहम्मद अहसान हैदर दूसरा मोहम्मद शाहनवाज वह तीसरा मोहम्मद जावेद पिता का नाम मोहम्मद यूसुफ ग्राम बुडगरी किरतपुर जिला बिजनौर के रहने वाले हैं जिन्होंने यह कंपनी देहरादून से शुरू की थी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उत्तराखंड मोहम्मद अहसान हैदर का आधार नंबर 5313 99 7 95956 है अब इनका कुछ पता नहीं चल रहा है यह सब लोगों का पैसा लेकर फरार हो गएअब लोगों को सरकार से ही कुछ उम्मीद है कि इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर लोगों का पैसा वापस हो जाए कुछ चेक जो इन्होंने लोगों को दिए थे उन्होंने भी कोर्ट द्वारा कैस किया है और उनके खिलाफ वारंट भी जारी करवाएंहैं और इन पर काफी कैस चल रहे हैं और थाना किरतपुर से भी यह यह ₹25000 के इनामी घोषित किय गए हैं क्योंकि किरतपुर की ब्रांच के भी काफी रुपए हड़प कर भाजै हैं इनके खिलाफ किरतपुर से भी थाने में तहरीर दी गई थी और पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा भी लिखा कुछ उनकी जमीन सरकार ने अपने कब्जे में ले ली है और जमीन कहां-कहां है अभी कुछ पता नहीं चला है इनका एक भाई मोहम्मद जावेद बिजनौर की जैल में है और वह काफी दिन से बंद है दो अभी फरार हैं मोहम्मद अहसान हैदर और मोहम्मद शाहनवाज लोगों की यह आवाज मुख्यमंत्री तक जाए और इसमें उनके खिलाफ सरकार कुछ कार्यवाही करें ऐसी लोगों की अपील है।