सिडकुल स्थित दीपगंगा अपार्टमेंट्स के साथ लगती सरकारी ज़मीन पर लगे फलदार पेड़ रातोंरात कटवा कर उनकी लकड़ी गायब करवाई गई।

Spread the love

अजीत सिंह कालरा

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) गत रविवार, दिनांक 22 सितंबर 2024 की रात सिडकुल स्थित दीपगंगा अपार्टमेंट्स में प्लॉट-एक के साथ लगी सरकारी ज़मीन पर लगे फलदार पेड़ों पर आरियां चला कर उन्हें काट दिया गया व उनकी लकड़ी भी गायब करवा दी गई जिस कारण निवासियों में भीषण रोष व्याप्त है। कटवाए गए फलदार पेड़ दीपगंगा अपार्टमेंट्स के निवासियों ने ही गत पांच वर्षों में अपने हाथों से लगाए थे व खाद पानी देकर उन्हें बढ़ा किया था व कटवाए गए पेड़ फल देना भी प्रारंभ कर चुके थे। इस संबंध में दीपगंगा अपार्टमेंट्स के प्लॉट-एक की RWA कार्यकारिणी समिति पर उंगलियां उठाईं जा रही हैं व यह भी बताया जा रहा है कि कुछ निवासियों ने कार्यकारिणी समिति से यह आग्रह भी किया था कि फलदार पेड़ न कटवाएं जाएं क्योंकि सोसायटी के साथ लगी सरकारी ज़मीन, जोकि दीपगंगा अपार्टमेंट्स की बाउंड्री वॉल से घिरी हुई है व बिजली की हाई टेंशन लाईन के नीचे है, को कार्यकारिणी समिति

किन्हीं कारणों से साफ करना चाह रही थी व इसके लिए गत रविवार की दोपहर मशीन भी चलवाई जा रही थी परंतु फलदार पेड़ रात के अंधकार में कटवा दिए गए।इस संबंध में जब RWA कार्यकारिणी समिति के एक पदाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि पेड़ उस स्थान से हटा कर कहीं और शिफ्ट करवा दिए गए हैं और यह कोई इतना बढ़ा मुद्दा नहीं है कि जिसे इतना तूल दिया जाए।समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में निवासियों के द्वारा वन विभाग में व पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।