अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी की ब्लॉक बेहजम अक्सर चर्चाओं में रहने वाली विकास खण्ड बेहजम में तैनात पंचायत सचिव वंदना मिश्रा अपने कारनामों से एक बार फिर चर्चा में जिनकी अभद्र भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैबेहजम की ग्राम पंचायत अटवा में तैनात वंदना मिश्रा वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत कोटवा के ग्राम प्रधान अवधेश राज से
Hot talk के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती हुई नजर आ रही हैं वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया हमारी पंचायत से ग्राम निधि में बिना बताए फर्जी तरीके से साफ सफाई के नाम पर 18200 रुपए वंदना मिश्रा द्वारा भुगतान करा लिया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पंचायत सचिव वंदना मिश्रा भड़क गई और अभद्रता करने लगी यही नहीं महिला होने का फायदा उठाते हुए गलियां भी दी है मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय के कुछ अंश का वीडियो बना लिया वही वायरल हो रहा है हमने मामले की शिकायत बी डी ओ और ब्लॉक प्रमुख से की है।