रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। विकासखण्ड बहादरबाद के ग्राम ब्रह्मपुरी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा सैनी द्वारा माय भारत के अंतर्गत संचालित स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता ही सेवा की सपथ दिलाई गई। प्रेरणा सैनी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा, जतिन सहित अन्य युवा मौजूद रहे।