परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश मुरादाबाद गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान जतिन धारीवाल ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान जतिन धारीवाल ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

0
गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान जतिन धारीवाल ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक
Spread the love

रिपोर्ट- शुभम अग्रवाल

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)श्री गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान जतिन धारीवाल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता जेजेटी यूनिवर्सिटी झुन्झनू राजस्थान में एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक

प्राप्त किया था। दिनांक 13/9/2024 को जतिन धारीवाल के गोल्ड मेडल की उपलब्धि पर 51000 का नगद धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान कर एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखाड़ा पहुंच कर जतिन सिंह धारीवाल ने अखाड़ा संचालक एनआईएस कुश्ती कोच अनुज विश्नोई से आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here