राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में नवनिर्मित कंप्यूटर एवं आईसीटी लैब का शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट- शुभम अग्रवाल

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में नवनिर्मित कंप्यूटर एवं आईसीटी लैब का शुभारंभ हुआ ।नवनिर्मित आईसीटी भवन का एवं कंप्यूटर लैब का प्रधानाचार्य डॉ अनुज अग्रवाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ ।आचार्य रिक्की शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण एवन हवन पूजन के साथ आईसीटी कक्षा का शुभारंभ कराया गया । प्रधानाचार्य डॉ अनुज

अग्रवाल ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह आईसीटी लैब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी युग में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल कंप्यूटरीकृत ज्ञान प्राप्त करेंगे अपितु सूचना प्रौद्योगिकी एवं मल्टीनेशनल कंपनी में जब प्राप्त करने में भी

सहायता प्राप्त कर सकेंगे उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह लैब लखनऊ से लाइव कनेक्ट होगी तथा इस कक्ष में आठ कंप्यूटर लगाए गए हैं जिसमें प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र -छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय पहुंचे सीएनएस एकेडमी के चेयरमैन सुंदर सिंह ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी युग में नवाचार कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है तभी वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सफलता को प्राप्त कर सकेंगे, उन्होंने मेहनत दृढ़ संकल्पना एवं रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ाने की सलाह विद्यार्थियों को दी
इस अवसर पर डॉ अनुज अग्रवाल ने अपनी माता जी स्वर्गीय नीरज अग्रवाल जी की स्मृति में विद्यालय परिसर में एक पौधे का रोपण भी किया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विवेक कुमार राजपूत, लोकेश कुमार , नाहिद अंसारी ,जोया अंसारी , प्रेम शंकर कक्षा केंद्र के एमडी रजत प्रभाकर , जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका योगिता गुप्ता , दीपेंद्र कुमार, प्रेम शंकर, सत्यपाल सिंह गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं में वैशाली, सोनिया कामिनी, संजना , कृष्णा,मोहित , अब्दुल्ला , हर्ष , अर्पित आदि का मुख्य रूप से योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *