हरिद्वार में आपके कार्यभार संभालने से जनता के जो भी कार्य है वह जनता को मिलने चाहिए : श्रमजीवी जिला अध्यक्ष

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। श्रमजीवी पत्रकार इकाई हरिद्वार ने नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी वहीं श्रमजीव पत्रकार यूनियन इकाई के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि अपने हरिद्वार का कार्यभार संभाला है और हमें बहुत खुशी है कि हरिद्वार में आपके

कार्यभार संभालने से जनता के जो भी कार्ये जनता को मिलने चाहिए वो जनता तक पहुचंगे, जिनको लेकर जिलाधिकारी महोदय ने श्रमजीवी पत्रकार परिवार का हृदय से आभार जताया और कहा कि मैं आप सभी लोगों से मुलाकात करता रहूंगा इतना ही नहीं वहीं

उन्होंने कहा की आप सभी लोग मुझे बताइए जो भी जनता की समस्या है में उन्हें पूरा करने के लिये पूरा प्रयास करूंगा इस मौके पर श्रमजीवी जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडेय,अशोक गिरी, सद्दाम हुसैन,संजय भारती,मनोज ठाकुर, योगेश शर्मा,संजय शर्मा,डॉ अर्जुन नाज्ञान,अंशिका,गौरव, विजेंद्र सिरस्वाल,विक्रमजीत सिंह,हिमांशु गिरी,अनूप सिंह सिधू,नदीम सलमानी,सागर कुमार,सर्वेंद्र ,विवेक शर्मा,इंद्र कुमार शर्मा, कमल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।