गत वर्षों में नही हुई ऐसी जिला स्तरीय खेल कूद स्पर्धा: विधायक तसलीम
सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी को विधायक ने भेंट की स्टेडियम लाइट।
रिपोर्ट/रक्षक राजपूत
बिजनौर/नांगल सोती(परिपाटी न्यूज़)। जिले की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाया खिलाड़ियों ने दम खम। जिले के हर कोने से पहुंचे प्रतियोगी। विधायक तसलीम अहमद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। विधायक ने खूब किया बच्चों का हौंसला अफजाई। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने भी खूब सराहना की। जिला एथेलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी में संपन्न हुई। इस प्रतियोता में जिले के कोने कोने से खिलाड़ी आए हुए थे। जिसमे कई विद्यालय जैसे मॉर्डन एरा स्कूल, डीडीपीएस, एलआरएस रायपुर सादात , एलआरडीएसवीएम मोहंडिया आदि ने भी बढ़चढकर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 300 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया जो की गत वर्षों में काफी बड़ी संख्या बताई जा रही है। अपनी जगह राज्य स्तर के खेलों में बनाई।
मुख्य अतिथि रहे विधान सभा, नजीबाबाद के विधायक हाजी तसलीम अहमद का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया । उसके बाद विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों की खूब हौंसला अफजाई की। विधायक तसलीम ने कहा की वो हर समय अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं और साथ ही उन्होंने आने वाले समय में सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी को हर तरह की सुविधाओं से सुसज्जित करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उन्होंने अकादमी को भेंट की गई स्टेडियम लाइट का उद्घाटन किया।
एथेलेटिक्स स्पर्धा में हर खिलाड़ी ने अपना लोहा मनवाया, जिसमे बालिकाओं का जज्बा देखते ही बनता था। प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों को मेडल एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिस्म जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निकटवर्ती ग्राम वासियों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया। सूबे के अलग अलग क्षेत्र से आए स्पोर्ट्स कोच आशीष राजपूत, श्याम कुमार, तेजपाल सिंह, हिमांशु कुमार, टीकम सिंह, उत्तम , निशांत, सौरभ आदि के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हो पाया। अंत में सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी के संचालक एवम् जिला एथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष कपिल राणा ने सबका आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।