रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) मुंजी को स्प्रे करने गए युवक को सांप ने डस लिया।
श्रेत्र के गांव रोशनपुर जागीर निवासी टिकम 30 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम दोपहर में लगभग
1:00 बजे अपने खेत पर खड़ी मुंजी को स्प्रे करने गया था की तभी अचानक एक सांप ने उसे डस लिया। आनन फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिजनौर रेफर कर दिया।