रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)बिजनौर के चांदपुर में अज्ञात व्यक्तियों ने ठेला स्वामी को मार-पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। लहुलुहान ठेला स्वामी को सीएचसी में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, आरोप है कि पहले नशे में धुत खाना खाने आए लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी , गाली गलौज का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर आकर राॅड और पंच से बुरी तरह घायल कर दिया। भाग रहे आरोपियों की कार चांदपुर हल्दौर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
दरअसल मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर का है जहां हलदौर मार्ग पर सोनू कुमार सैनी छोले भटूरे का ठेला लगाने का काम करता है । आरोप है ठेला स्वामी के साथ दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज की गई विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर अज्ञात लोग फरार हो गए। दो घंटे बाद फिर और साथियों को लेकर पहुंचे और ठेला स्वामी को मार-पीट कर लहुलुहान हालत मे छोड़कर भाग निकले। भाग रहे आरोपियों की कार चांदपुर हल्दौर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई और एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। पीड़ित सोनू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दोपहर करीब 1 बजे दो अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में धुत मेरे ठेले पर खाना खाने के लिए आए और मेरे ठेले पर काम कर रहे स्टाफ के साथ गाली गलौज करने लगे।
गाली गलौज को मना किया तो मुझे और मेरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । मैं ठेले पर ही था तो फिर शाम करीब पांच बजे यह दोनों अज्ञात व्यक्ति एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बलैनो गाडी संख्या यूपी 20 बी डब्ल्यू 3136 तथा एक बिना नम्बर की बाइक से मेरे ठेले पर आए और मुझे लोहे की राॅड व पंच से बुरी तरह पीटा मैं वही बेहोश होकर गिर गया। पीड़ित ने होश में आने पर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करा कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू दी है। मामले में थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि ठेले वाले को पीटने का मामला है एक को पकड़ लिया है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।