

रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के ग्राम कुलचाना के जंगल में वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाकर आदमखोर गुलदार को पकड़ लिया गया है , आदमखोर गुलदार ने क्षेत्र में इस कदर आतंक मचा रखा था कि किसान खेतों में जाते हुए भी डर रही थी , क्योंकि पूर्व में कई लोगों पर हमला कर चुका है जिसमें कई जानें भी जा चुकी है । इसलिए किसानों को लग रहा था डर कहीं हमें निवाला ना बना ले , आदमखोर गुलजार के पकड़े जाने से किसानों ने ली रात की सांस । क्षेत्रीय वन अधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि जनहानि कारित गुलदार को रेस्क्यू किया गया है।

वन विभाग बिजनौर द्वारा पिलाना मे जनहानि कारित करने बाला गुलदार को रेस्क्यू किया
ग्राम पंचायत कुलचाना के मजरा पिलाना मे हुई जन हानियों के रोकने एवं जन हानि करित करने बाले गुलदार को पकड़ने हेतु चलाये जा रहें रेस्क्यू अभियान मे ग्राम कुलचाना मे लगाए गए पिंजरे मे दिनांक 28.08.2024 को प्रातः 5.30 बजे एक गुलदार सुरक्षित रूप से पिंजरे मे आ गया है। जिसे रेस्क्यू कर चांदपुर रेंज कार्यालय लाया गया है, रेस्क्यू किये गए गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ दक्ष गंगवार, पशु चिकित्सक पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से कराया गया है, उक्त रेस्क्यू शुदा गुलदार नर है जो की पूर्ण वयस्क एवं जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष के आस पास है. उक्त गुलदार के दोनों लोअर कैनानाइन टूटे हुए है.यह भी विदित रहें कि उक्त गुलदार रेस्क्यू ऑपरेशन एस डी ओ बिजनौर श्री ज्ञान सिंह के नेतृत्व एवं श्री अरुण कुमार सिंह डी एफ ओ के मार्ग दर्शन मे चलाया जा रहा था।

जिसमे रेंजर चांदपुर दुष्यंत सिंह और रेंजर बिजनौर महेश गौतम के साथ साथ मुरादाबाद, अमरोहा डब्लू डब्लू एफ एवं पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के विशेषज्ञ रात दिन लगे हुए थे. यह रेस्क्यू ऑपरेशन वन्य जीव विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार लगातार जारी रहेगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी दुष्यंत सिंह ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र मे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटित घटनाओं के दृस्टिगत आम जनों से अपील है कि गन्ने के खेतोँ मे चारा लेने अकेले न जाये, चारा लेने हेतु महिलाओं और बच्चो को कदापि न भेजें. ज्यादातर घटनाएं गन्ने के खेतोँ मे चारा आदि लेने के दौरान बैठे होने पर घटित हुई है, क्षेत्र मे अन्य गुलदार भी हो सकते है, इसलिए आम जन मानस द्वारा सावधानी बरतना आवश्यक है, वन विभाग की एडवाइजरी को पालन करें।