रामलीला समिति डाडा जलालपुर का ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। भगवानपुर विधानसभा के ग्राम डाडा जलालपुर में 51 वी रामलीला समिति डाडा जलालपुर का ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामलीला समिति के रंगमंच अधिकारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया। कि रामलीला का प्रथम आयोजन 50 वर्ष पहले पूर्व प्रधान एवं संस्थापक रामलीला समिति स्वर्गवासी रामनाथ सैनी के द्वारा किया गया था। इस वर्ष 26 सितंबर को रामलीला समिति डाडा जलालपुर की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा । वरिष्ठ समाजसेवी एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राम लीला समिति एवं समस्त ग्रामीण वासियों की ओर से भगवान राम का

गुणगान एकजुटकता के साथ किया जाता है। रामलीला आयोजन में क्षेत्र के सभी धर्मो के कई हजार लोग भगवान श्री राम की लीला का आयोजन प्रेम भाव से देखने आते हैं। क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम असत्य पर सत्य की जीत एवं अधर्म पर धर्म की जीत कर सनातन संस्कृति का प्रचार कर दुष्टता का सर्वनाश किया था। रामलीला समिति की ओर से अध्यक्ष योगेंद्र सैनी,प्रबंधक सचिन सैनी,मास्टर दिनेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमित सैनी,ओमपाल सैनी,विजेंद्र धीरेंद्र,भानु सैनी,प्रिंस सैनी, प्रदीप शास्त्री, मास्टर महेंद्र सैनी,अमन सैनी,नवीन,कालूराम,डॉ अंकित सैनी,डॉक्टर प्रिंस,ओम प्रकाश सैनी रवि कश्यप,सन्नी,सूर्यकांत सैनी, सोलंकी,सचिन,प्रदीप शिवम,अमन,इ०संदीप प्रजापति, महावीर भगत,प्रवीण,दीपचंद सैनी,नकली राम सैनी,अनुज सैनी, काका मिस्त्री,सुभम सैनी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।