प्राचीन शिव मंदिर में लड्डू गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा

Spread the love

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मोहल्ला ब्रह्मपुरी के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल जी प्राण प्रतिष्ठा हुई।

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) मोहल्ला ब्रह्मपुरी में सोमवार को   प्राचीन शिव मंदिर पर शास्त्री रॉबिन शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान लड्डू गोपाल जी कि प्राण प्रतिष्ठा कराई गई पूजा अर्चना में यजमान रविंद्र जोशी और उनकी पत्नी सुनहरी जोशी रहे लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा को पूरे नगर की परिक्रमा कराकर मंदिर में स्थापित कराया गया पूजा अर्चना में हवन यज्ञ हुआ और भोग लगाकर सबको प्रसाद वितरित किया गया छोटे-छोटे बच्चे और मात्रशक्तियों हाथी घोड़ा पालकी जय

कन्हैया लाल की के उद्घोष से पूरा नगर गूंजा  रहे थे भारी संख्या में मोहल्ले वासी और नगर के लोग उपस्थित रहे शास्त्री रॉबिन शर्मा ने बताया है कि जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को व्रत रखना चाहिए इस व्रत से पुराने पापों का नाश होता है जन्माष्टमी हिंदुओं का बड़ा त्यौहार है कार्यक्रम में घनानंद जोशी जगेंद्र दत्त शर्मा पंडित लोकेश शर्मा चमन जोशी सुधा शर्मा मिथिलेश जोशी मंजू देवी रीना देवी शोभा जोशी गुड्डी जोशी आदि सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment