बाल कल्याण विद्या मंदिर रामोरूपपुर ने मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

Spread the love

ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने छोटे बच्चों को बताया राधा एवं बाल गोपाल का रूप

रिर्पोट- शुभम वालिया

रामोरूपपुर/बिजनोर ( परिपाटी न्यूज)– बाल कल्याण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामोरूपपुर बिजनौर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राओं ने विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव थीम पर अनेक प्रकार की बाल लीलाएं और उनका सखा प्रेम एवं मैया यशोदा एवं गोकुल में बाल छवि और कृष्णा जी का सबके प्रति प्रेम एवं उनकी अनेक लीलाओं का वर्णन गीत और नाटक आदि के माध्यम से किया आज भी प्रत्येक बच्चे में बालकृष्ण की छवि को देखा जाता है ऐसा गीत एवं अपनी कलाओं के माध्यम से छात्राओं ने प्रदर्शन किया


विद्यालय की प्रबंधिका नूरपुर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान एवं प्रधानाचार्य रामोतार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्री बालकृष्ण के जीवन से मिलने वाली सीख उनकी दयालुता, शांत स्वभाव एवं श्रीमदभागवत गीता के अनेक उपदेशों में प्रेम धर्म तथा सत्यता आदि को एक संदेश के रूप में प्रदशित करना है
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने श्रीकृष्ण एवं राधा जी की वेशभूषा में अपने कौशल एवं कला का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वालो में अध्यापक/अध्यापिका भावना राजपूत कृतिका राजपूत , रजनी बाला ,कविता राजपूत,सोनाली चौधरी, शिवानी रानी, मीनू रानी, चंचल गोला , रितेश चौहान,सचिन कुमार एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा

Leave a Comment