4 सितंबर को मनाया जाएगा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज जी का पहला प्रकाश पर्व 4 सितंबर 2024 को क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर ढिकली में अमृतवेला क्रिकेट टीम के तत्वावधान में उच्च तौर पर मनाया जाएगा जिसमें 2 सितंबर 2024 को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे 4 सितंबर को भोग उपरांत कीर्तन गुरबाणी एवं गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा। टीम के कप्तान शक्ति सिंह, संदीप सिंह ने सिख समुदाय के लोगों से विनती करते हुए कहा है कि हर सिख को धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने ही माथा टेकना चाहिए इसके अलावा किसी भी देह धारी पाखंडी के सामने माथा कभी नहीं टेकना

चाहिए । सभी धर्म सम्मानयोग है लेकिन माथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने ही टेकना चाहिए। टीम के कोच गुरनाम सिंह बंटी, कप्तान शक्ति सिंह, उपकप्तान संदीप सिंह, विकेट कीपर रायकोटी, बेट्समैन मिथुन, अक्कू, चाहत, ऋतिक, गगन आदि खिलाड़ियों ने संगत को गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज जी का प्रकाश पर्व जोरों सोरों से मनाने व सभी सिंह सभाओं को 4 सितंबर को मिर्जापुर ढीकली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है। ढिकली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सचिन सिंह ने कहा है कि इस आयोजन में टीम के सदस्यों का तन मन धन से सहयोग किया जाएगा।

Leave a Comment