उड़ रहीं हैं स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां।
रिर्पोट/रक्षक राजपूत
मंडावर(परिपाटी न्यूज़)। कस्बा मंडावर के स्टेट बैंक के सामने बने हुए सार्वजनिक शौचालय की सफाई न होने के कारण हालत बदतर है। शौचालय से आ रही है भीषण दुर्गंध।यूं तो देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने के सपने देखे जा रहे हैं। दूसरी तरफ नगर पालिका, मंडावर इसकी धज्जियां उड़ा रहा है। सार्वजनिक शौचालय में पल रहे मच्छर डेंगू, मलेरिया आदि भयंकर बीमारियों को दावत दे रहा है। दुर्गंध इतनी है कि कोई शौचालय में पेशाब करने भी नही जा सकता। इतना ही नहीं हाथ धोने के नाम पर सिर्फ टूटी हुई टोंटियां और एक गंदा वॉश बेसिन है।
टॉयलेट के पॉट की सफाई न होने के कारण कीड़े चलते हुए देखे जा सकते हैं। नगर पालिका, मंडावर का इस शौचालय पर बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है। इस तरह से तो सार्वजनिक शौचालय जैसी चीजें सिर्फ इमारत ही बनकर रह गई हैं। इन परिस्थितियों में जनता के पास खुले में शौच जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।