
रिर्पोट/रक्षक राजपूत
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)।आर०जी०पी० इंटर कॉलेज में चल रही विज्ञान संगोष्ठी कक्षा 8 की छात्रा ने जीता सिल्वर मेडल। इस प्रतियोगिता में जिले से लगभग 48 स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें मॉडर्न एरा स्कूल ,बिजनौर की कक्षा आठवीं की छात्रा सिन्धली राजपूत ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव और बढ़ाया I इस विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य

विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोटेंशियल एंड कर्नसर्ट रहा I इसमें छात्र ने अपने प्रदर्शन द्वारा बताया कि किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी परिचालन प्रणालियों को मजबूत कर सकता है और हमारे काम में उत्पादकता, अवसर और दक्षता बढ़ा सकता है इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर छात्र का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय की डायरेक्टर ने बच्ची की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।