हल्दौर में गुलदार का आतंक, गांय को बनाया निवाला

Spread the love

रिपोर्ट / इरफान अंसारी

बिजनौर (परिपार्टी न्यूज़ ) जनपद बिजनौर के हल्दौर में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल, किसानो का जंगल जाना हुआ मुहाल, गुलदार आवारा पशुओं के साथ साथ मनुष्यों कों भी बना रहे अपना निवाला, आदम खोर गुलदार का बालक पर हमला,एक गौ वंश को बनाया निवाला। गुलदरों का आतंक इतना बढ़ चुका है की अब गुलदार आदमखोर हो चुके हैं आदमखोर गुलदार द्वारा हमले में क्षेत्र में दो हफ्ते में तीन लोगों की जान जा चुकी हैं।

पांच लोग घायल हो चुके हैँ साथ ही अनेक आवारा गौवंशो को भी गुलदार मौत के घाट उतार चुके हैँ। जनपद बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव छजुपुरा सादात में बिजनौर मुरादाबाद मार्ग पर गांव निवासी नायाब हैदर के ट्यूबवेल के निकट गुलदार ने हमला कर एक आवारा गौ वंश को अपना शिकार बना लिया उधर से गुज़र रहे राहगीरों की मृत गाय के पास बैठे दुलदार को देखर सिट्टी पिट्टी गुम हो गई राहगीरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण एकत्र होकर शोर मचाते हुए वहां पहुंचे तो गुलदार वहाँ से भाग कर गन्ने के खेत में जा छिपा बतादे की एक दिन पहले भी इसी जंगल में गुलदार ने घास काट रहे पास के गांव अम्हेड़ा निवासी एक 13 वर्षीय बालक पर हमला किया था जिसमे बालक बाल बाल बचा था मामले की सूचना ग्रामीणों ने मोबाइल द्वारा वन विभाग को दी गई थी परन्तु अभी वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष हैं।

Leave a Comment