भारत बंद के चलते भारी पुलिस बल उतरा सड़को पर चप्पे चप्पे पर फोर्स रही तैनात

Spread the love

रिपोर्ट / इरफान अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )
भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा एसपी अभिषेक झा खुद सड़को पर उतरे जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात करदी गई थी पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरो की मदद से जिला मुख्यालय पर नजर रखी जा रही थी।
चलिए आपको बताते हैं आज 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किसने किया था और क्यों किया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था। की ‘सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं।

उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण सब-क्लासिफिकेशन कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दलितों द्वारा विरोध किया गया और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया था। भारत बंद का समर्थन कई दलित संगठनों द्वारा और बहुजन समाज पार्टी आसपा पार्टी द्वारा भी किया गया।

इसी को लेकर बिजनौर जिला मुख्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात करदी गई थी किसी भी तरह की कोई हिंसा ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही ड्रोन कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे थे भारत बंद का असर परिवहन पर ज्यादा दिखाई दिया वही इस बारे में बात करे चांदपुर की तो नचांदपुर में भारत बंद का कोई असर नही दिखाई दिया रोजाना की तरह लोग अपने अपने कामों में व्यस्त दिखाई दिए वही मुख्यालय पर प्रदर्शन कार्यो ने जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन सोपा है ।

Leave a Comment