रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)चांदपुर ग्राम अजदेव खानपुर निवासी रविंद्र पुत्र करन सिंह के साथ हुसैनपुर खास निवासी हेमराज पुत्र प्रीतम और राहुल ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर खास मे ग्राम अजदेव निवासी रविंदर पुत्र पूरन सिंह अपने सालों के साथ मेला देखने गया था रविंदर का आरोप है कि घर से खाना खाने के लिए बार-बार फोन आ रहा था मैं मेले से घर वापस आ रहा था तभी पीछे से मेरी मोटरसाइकिल में हेमराज व राहुल निवासी हुसैनपुर ने टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगे मैंने गाली गलौज को मना किया तो मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में गंभीर चोटें आई है पीड़ित रविंद्र ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली चांदपुर में तहरीर दी है।