मदरसा हिदायातुल इस्लाम में स्वतंत्रता दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार

राजा का ताजपुर /बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)मौहल्ला जामा मस्जिद रहमान चौक खंदक पर मदरसा हिदायातुल इस्लाम में स्वंतत्रता दिवस बड़ी ही धुमधाम के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय गान के उपरांत मदरसे के बच्चों ने सारे जहाँ से अच्छा तराना गाया इसके बाद ध्वजरोहण किया गया डा शमशाद अहमद स्वंतत्रता दिवस पर मदरसे के बच्चों को संबोधित करते हुये कहा है

कि देश को आजादी दिलाने में सभी धर्मों के लोगों की बड़ी कुर्बानी रही है ।जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने मुल्क को आजाद कराया स्वंतत्रता दिवस इसलिए मनाया जाता है आज के ही दिन हमारा देश 1947 को आजाद हुआ था हम सबको अपने वीर शहीदों की कुर्बानी को नहीं भुलना चाहिए हम सबको अपनी नस्लों को आजादी के बारे में बताना चाहिए किस तरह से देश को अंग्रेज़ों के चुंगल से आज़ाद कराया हम सबको

उनकी कुर्बानी के बारे में बताना चाहिए डा अनीस अंसारी ने कहा है कि स्वंतत्रता दिवस यौमे आजादी का दिन हम सबके लिये एक बड़ा दिन है हम सबको अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें एक वक्त का खाना ना खाये मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ें हमारे बच्चे पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करेंगे वही मदरसे के बच्चों ने देश भक्ति गीत तराने सुनाकर हर किसी का दिल जीत लिया ।हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हो गया स्वंतत्रता दिवस पर इरफान मकरानी डा अनीस अंसारी हामिद मकरानी मकसूद अंसारी नईम अंसारी को पत्रकार मुजाहिद फारुकी ने बैच लगाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सेक्रेटरी मुजाहिद फारुकी ,मास्टर खालिद ,राशिद फारुकी, अमीर हसन, अशफाक अहमद, नावेद अंसारी ,इमरान अंसारी ,शमीम अंसारी, मास्टर यादराम सिंह, मास्टर अशरफ कारी ,गुफरान, अयूब अंसारी ,शमशेर फारुकी आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मुजाहिद फारूकी ने किया

Leave a Comment