वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। सांवलशाह ट्रस्ट की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक बहावलपुर भवन हरिद्वार निकट रामलीला मैदान में संपन्न हुई जिसमें सभी ट्रस्टी उपस्थित हुए ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता सांवलशाह ट्रस्ट के प्रधान गोपाल कृष्ण मोंगिया व संचालन जगदीश विरमानी जी ने किया सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की सभी ने शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता जिनके बलिदान से प्राप्त हुई उन सभी बलिदानों को श्रद्धांजलि दी गई और अपने पूर्वजों का स्मरण किया गया सचिव द्वारा ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी गई ट्रस्ट की गतिविधियां आगे बढ़ाने के लिए सभी ट्रस्टियों ने अपने-अपने सुझाव दिए ट्रस्ट की बैठक में ही ट्रस्ट के प्रधान गोपाल कृष्ण

मोगिया जी ने अपनी अस्वस्थता के कारण से आगे प्रधान के रूप में काम करने में असमर्थता व्यक्त की और उन्होंने अपना इस्तीफा दिया जिसको सभी ट्रस्टियों ने स्वीकार कर लिया इस्तीफा देने के पश्चात प्रधान पद रिक्त होने पर शिव किंगर ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा के सेवा कार्यों से लगाव ,सेवा कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें ट्रस्ट का प्रधान बनाने के लिए प्रस्ताव रखा सभी के सम्मान सबकी भावनाओं को ध्यान में रखकर जगदीश लाल पाहवा जी ने सांवलशाह ट्रस्ट के प्रधान पद को स्वीकार कर लिया इसके साथ ही ट्रस्ट के सचिव जगदीश विरमानी ने भी अपने स्वास्थ्य कारणो से सचिव पद से इस्तीफा देकर सामान्य ट्रस्टी के रूप में सहयोग करने के लिए निवेदन किया जिसको भी सभी ट्रस्टियों ने स्वीकार कर संजय चौधरी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का सचिव

बनाने की घोषणा की दोनों नवनियुक्त प्रधान व सचिव ने सभी को विश्वास दिलाया कि ट्रस्ट की गतिविधियों में पूरे तन मन, धन से पूर्ण मनोयोग से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और जो पूर्ववर्ती प्रधान और सचिव ने संकल्प लिया है उसे संकल्प को हम पूरा करेंगे ट्रस्ट की बैठक में गोपाल कृष्ण मोंगिया प्रधान, सचिव जगदीश विरमानी, कोषाध्यक्ष नवीन मदन ,ट्रस्टी शिव किगर, ग्रीस वर्मा , सुधीर जगिया, राजेंद्र वाधवा , मनमोहन चावला ,बीना मदान ,अनिल वर्मा ,दिनेश भाटिया, जगदीश लाल पाहवा,संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे ।