आर आर पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड की कार्यशाला आयोजित।

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के आदेश अनुसार भारत स्काउट एंड गाइड का एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, भारत स्काउट एंड गाइड के सीनियर ट्रेनर सतपाल मलिक, जिला सचिव कैलाश चंद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।‌ इस कार्यशाला में आर आर

पब्लिक स्कूल नूरपुर, पार्कर पब्लिक स्कूल बुढ़नपुर, आधारशिला स्कूल चांदपुर, डीपीएस बिजनौर, चिल्ड्रन एकेडमी नूरपुर, दा हेजलमून चांदपुर, सांई मिलियन पब्लिक स्कूल स्योहारा , सोलर्स पब्लिक स्कूल झालू , फ्यूचर चिल्ड्रन एकेडमी शिवाला कला, यूनिवर्सल अकैडमी बिजनौर आदि विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। संचालक मंडल में शामिल सीनियर ट्रेनर सत्यपाल मलिक के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में वारंट चार्टर, बनाने की प्रक्रिया, शुल्क, पंजीयन, ईशा, प्रार्थना, झंडा गीत, सैल्यूट, प्रतीक चिन्ह, स्काउट गाइड का इतिहास, सेवा कार्य, लॉग बुक बनाना, लीडर्स कोर्स, समूह खेल, गणेश आधारभूत तत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।जिला सचिव कैलाश चंद व राकेश कुमार शर्मा ने स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में होने वाले लाभों की विस्तार से चर्चा की।

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में सभी शिक्षकगण लाभान्वित हुए तथा अपने-अपने विद्यालय में स्काउट गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण पर जनपद के विद्यालयों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में कम योगदान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, कि सीबीएसई के सभी विद्यालयों को भारत स्काउट एंड गाइड के पंजीयन कराकर उसके प्रशिक्षण एवं लाभों को धरातल पर उतारने के लिए सहयोग करना चाहिए। यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि, हम देश सेवा के लिए सहभागी बनें और राष्ट्र निर्माण में योगदान करें।चंचल कटारिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में संजीव डबास, जीवन सिंह, प्रशांत मेहरा, गुंजन त्यागी, अजीत सिंह, उज्जवल चौधरी, नितिन कुमार, आकाश तोमर,रोहित शर्मा, अलका चौहान, मोनिका राजपूत, शगुन चौहान, अनुराग शर्मा, प्रीति चौहान, परमी गहलोत, अतुल चौधरी, मीनू वर्मा, शैलेंद्र कौर, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment