समस्त हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार के लिए जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट – विक्की जोशी

बिजनौर परिपाटी न्यूज। जनपद बिजनौर में शहर के रामलीला मैदान से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच कर जोरदार नारेबाजी की गई और एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि भारत सरकार बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए और वहां के हिंदुओं को

सुरक्षा मुहैया कराए। प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने यह भी बताया कि वे भविष्य में ऐसे आंदोलनों को और अधिक व्यापक रूप से आयोजित करेंगे, यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर

अत्याचार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। हिंदू संगठनों और संत समाज के बैनर तले आयोजित एक बड़ पैमाने पर प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के

खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की गई। प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और संत समाज के संत समाज भारी संख्या में शामिल हुआ। महाराज ने इस आंदोलन की महत्वपूर्णता पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज के सभी वर्गों का एकजुट होना बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रदर्शन में शामिल जूना अखाड़े के महाराज महेंद्र नरेंद्र गिरी ने बताया की बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों व बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उल्टे सीधे कार्य किया जा रहे हैं। बांग्लादेश के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हमारे हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं।

जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने और वहां की सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस कार्य में निजामपुरा गंज भी पीछे नहीं रहा जिसमें भारी संख्या में रामलीला ग्राउंड में

पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन जगाया जिसमें चौधरी ललित डबास (मंडल अध्यक्ष), राजू उपाध्याय (मंडल महामंत्री भाजपा), राहुल कुमार, सनत कुमार, लाला कौशल अग्रवाल, विपिन जोशी, अरविंद सैनी, राजू गोला, आदि उपस्थित रहे।