ग्राम प्रधान ने शिव मंदिर का रास्ता साफ कराया, जनता ने आभार जताया

Spread the love

रिर्पोट- जितेन्द्र कुमार

ताजपुर (परिपाटी न्यूज)- ताजपुर के मौहल्ला रवाना रोड ग्राम गुनिया खेड़ी के रास्ते पर शिव मंदिर के पास पानी भरा होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था राहगीरों की परेशानी को देखते हुए ग्राम प्रधान फरहाना परवीन व

अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने जेसीबी लगवा कर तुरंत नाले की साफ सफाई कराई तब जाकर पानी साफ हुआ महिलाओं को शिव मंदिर में पुजा करने दिक्कत हो रही थी कयोकि महिलाओं को पानी से गुजरना पड़ता था मगर अब हर कोई ग्राम प्रधान के कार्य की सरहानीय कर रहा है

Leave a Comment