रिपोर्ट रक्षक राजपूत
मंडावर (परिपाटी न्यूज़)।मंडावर थाना क्षेत्र मे चोरी का सिलसिला, आए दिन देखने को मिल रहा है चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। सोमवार की बीती रात गांव मौहमदपुर देवमल के जंगल में बने का नलकूपो की मोटरो पर चोरो ने फिर कर दिया। हाथ साफ किसान तो बेचारे गुलदार के भय के कारण रात के समय जंगल में नहीं जा पाते इसी का न फायदा उठाकर मंडावर क्षेत्र में चोर बेखौफ घूम रहे है। इससे पहले भी 22 जुलाई की रात में भी काजीवाला और बादशाहपुर के किसानों के नलकूपो पर चोरी हुई थी। 26 जुलाई की रात को भी
चंदक मिष्ठान भंडार की दुकानों में चोरी हुई थी। और अब गांव मोहम्मदपुर देवमल निवासी के नरेंद्र सिंह, चरन सिंह, वीर सिंह, व दो अन्य किसानो के नलकूपो पर मोटरो से कटआउट, केबल चोरी कर के ले गए। किसानो पर लगातार कहर जारी है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए की लगातार चोरी करते जा रहे है। आए दिन लूट और चोरी की वजह से ही मंडावर थाने के इंस्पेक्टर नहीं टिक पा रहे हैं बिजनौर के नवयुक्त एसपी अभिषेक झा क्राइम को लेकर बहुत बेहद गंभीर है जिस कारण उनके द्वारा तबादलों का दौर जारी है हाल ही में मंडावर थाना अध्यक्ष मंडावर की कमान थामे हुए क्राइम इंस्पेक्टर मैसूर हुए माधो सिंह बिष्ट बैठे हुए हैं आगे देखते हैं क्या होता है माधो सिंह बिष्ट इससे पहले थाना नूरपुर चांदपुर और स्योहारा मैं बेतौर क्राइम इंस्पेक्टर अपनी सेवा दे चुके हैं थाना मंडावर की जनता को माधो सिंह बिष्ट से ही आस है