आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर किया गया वृक्ष भंडारारिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

Spread the love

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर पतंजलि के पांचो संगठनों के संयुक्त तत्वधान में पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।
गुरुद्वारा रोड स्थित राजविलास पैलेस में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष पतंजलि के पांचो संगठनों ने संयुक्त रूप से पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हर सिंगार ,नीम, तुलसी ,अमरूद, आंवला ,हरसिंगार, गिलोय, शीशम, सागौन आदि औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया

गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम बृजेश आर्य एवं कल्याण आर्य के मार्गदर्शन में वैदिक यज्ञ कराया गया, यजमान के रूप में मूलचंद गुप्ता रहे ।योग आसन करते हुए महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा ने कहा कि नियमित सूर्य नमस्कार, सामर्थ्य अनुसार व्यायाम, प्राणायाम करने से शरीर लचीला होता है और हर प्रकार के रोग से मुक्त रहता है


योगाचार्य प्रकाश चन्द ने वृक्षारोपण के सामाजिक , आर्थिक ,धार्मिक लाभ बताते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं ,पक्षियों को आसरा मिलता है उन्होंने पौधों के लाभ बताते हुए कहा कि हम नियमित रूप से गिलोय तुलसी आदि का प्रयोग से स्वास्थ्य रक्षा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि हम 3 महीने पहले से वृक्ष भंडारे की तैयारी करते हैं। और इन पौधों का बच्चों की तरह लालन-पालन करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए 2000 से ज्यादा पौधों की व्यवस्था की गयी
सोशल मीडिया राज्य प्रभारी अनिल सिक्का ने पौधों की महिमा बताई।
सहसंयोजक समाजसेवी सत्येंद्र आर्य को उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित गया।पतंजलि के एसके मिश्रा‌,भारत भूषण, सुरेंद्र ,अनिल कुशवाहा, उमेश राणा ,डॉक्टर सुदेश ,अंकुर वर्मा ,तरुण थैरेपिस्ट, नीतू थैरेपिस्ट को पौधों का गमला देकर सम्मानित किया गया ,पतंजलि से आए दीपक शर्मा ने योग के नए-नए गुण बताए, डॉक्टर तनुजा ने सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक की औषधि लिखी


कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी, अशोक त्यागी, डॉ रोहतास सिंह, मदन सिंह सैनी, जितेन्द्र कुमार तोमर,सतवेन्दर सिंह गुजराल ,अरुण अग्रवाल, हेड क्लर्क मनोज कुमार,वीरेंद्र शर्मा, टीकम त्यागी ,शुभम वालिया, नितिन शर्मा, मास्टर कमल ,ऋषि राम, धर्म अवतार, सरोज, नितिन तोमर , सुमित शर्मा, डॉक्टर ऋषिपाल आदि का सहयोग रहा
कुशल संचालन शिवकुमार प्रधानाचार्य ने किया।

Leave a Comment