संबादाता/सतवेंदर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर नगर पालिका द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के निकट कराए जा रहे निर्माण कार्य में क्षेत्रीय सपा विधायक बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एम० सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिका बोर्ड के प्रस्ताव अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के निकट खोको की खाली पड़ी जगह एवं बन्द पड़े नाले के स्थान पर छोटी दुकान (स्टॉल) बनाएं जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। बोर्ड के प्रस्ताव अनुसार नगर पालिका परिषद के अवर अभियन्ता द्वारा डीपीआर तैयार की गई, जिसमें छोटी दुकान (स्टॉल) बनाए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद को राज्य वित्त के बचने वाली धनराशि से नगर पालिका की आय
बढ़ाने के उद्देश्य से खोको व बंद पड़े नाले के स्थान पर 4 फीट 6 इंच चौड़ी छोटी-छोटी दुकान (स्टॉल)बनाए जाने के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर कार्य कराया जा रहा हैं। इस समय सड़क की चौड़ाई दुकानों सहित लगभग 27 फीट है और स्टॉल निर्माण के उपरांत मौके पर लगभग 21 फीट चौड़ी सड़क बच जायेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में क्षेत्रीय सपा विधायक राम ओतार सैनी से नगर पालिका अध्यक्ष की दूरभाष के माध्यम से 2 अगस्त को पालिका अध्यक्ष की वार्ता भी हुई हैं। इसके बावजूद भी सपा विधायक ने नगर के विकास कार्यों में बांधा डालने के उद्देश्य से धरना- प्रदर्शन करने की धमकी दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए क्षेत्रीय सपा विधायक का सहारा लेकर इस निर्माण कार्य को रुकवाना चाहते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र के कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अवैध ठेले लगवाकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। साथ ही रोडवेज से इस्लामनगर जाने वाली सड़क पर खड़े होने वाले और सुबह के समय दिल्ली जाने वाले डग्गामार वाहनों से भी कुछ लोग अवैध वसूली करते हैं। यदि यहां पर नगर पालिका द्वारा दुकानों का निर्माण हो गया, तो इन लोगों की अवैध वसूली का कारोबार खत्म हो जायेगा।
नगर पालिका चेयरमैन डॉ० एम० पी० सिंह का कहना है कि शहर के सौंदर्यकर्ण के उद्देश्य से इन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जो नगर के विकास में सहायक सिद्ध होंगी।