रिपोर्ट -हरिओम सिंह
लखीमपुर खीरी परिपाटी न्यूज। तहसील मोहम्मदी के ग्राम पंचायत फिरोजपुर विकासखंड मोहम्मदी के प्रसिद्ध मंदिर अमरी घाट आश्रम पर इंडिया मार्का नल महीनों से खराब पड़ा है लेकिन ग्राम पंचायत के प्रधान राम जीवन आश्रम के नल पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जान बूझ कर भी बन रहे हैं अनजान अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
बाबा योगी आदित्यनाथ की पड़ जाए नजर तो हो सकता है अमरी घाट आश्रम का कायाकल्प और ग्राम पंचायत अधिकारी पर हो सकती है उत्तर प्रदेश के मुखिया एक इधर लाखों रुपए मंदिर में दान दे रहे हैं लेकिन वहीं के ग्राम प्रधान मंदिर को दरकिनार कर रहे हैं अब देखना यह है कि कब तक ग्राम प्रधान की नजर आश्रम के नल पर पड़ रही है।