नगर की समस्याओं को लेकर चेयरपर्सन पति व सभासदो ने की उप जिलाधिकारी से मुलाकात

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

चांदपुर, बिजनौर परिपाटी न्यूज़। चेयरपर्सन पति चांदपुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस जनपद बिजनौर शेरबाज पठान ने नगर पालिका परिषद चांदपुर के सभासदो के साथ नगर की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी चांदपुर से की मुलाकात, चांदपुर बिजनौर दिनांक 1 अगस्त 2024 को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान एवं नगर पालिका परिषद चांदपुर के सभासदों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी चांदपुर से मुलाकात की शेरबाज पठान ने बताया कि तकरीबन 150000 की आबादी वाले नगर चांदपुर में मात्र 2 स्थानो पर कार्ड धारकों की केवाईसी हो रही है जिसके

कारण 1 दिन में मात्र लगभग 20 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी हो पा रही है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाया जाए, दूसरी समस्या आधार कार्ड अपडेट करने से संबंधित समस्या है, शेरबाज पठान ने कहा कि जनता आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए इधर-उधर भटक रही है, जिस के कारण जनता का

समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नगर पालिका एवं शहर में अलग-अलग कुछ स्थानों पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कैंप लगाए जाए, इस मौके पर उप जिलाधिकारी चांदपुर ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।