रिपोर्ट- शुभम वालिया
धामपुर (परिपाटी न्यूज)- धामपुर में रोमियो डांस इंडिया ग्रुप द्वारा नृत्य गायन एवं चित्रकला का प्रतियोगिता मोहम्मद रफी की 43वीं पुण्यतिथि पर यादें कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी अतिथियो द्वारा भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया, नृत्य प्रतियोगिता को जूनियर व सीनियर दो वर्गो में विभाजित किया गया,
जूनियर ग्रुप में नैतिक सैनी प्रथम, मानवी परवाल द्वितीय, मानवी चौहान तृतीय स्थान पर रही, वही सीनियर ग्रुप में देव घाघट प्रथम, पूर्णिमा कष्यप द्वितीय, शिवन्या चौधरी तृतीय स्थान पर रही, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेरणा कश्यप प्रथम, चित्रार्थ द्वितीय, सूभी चौहान तृतीय स्थान पर रही, गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जुन, द्वितीय स्थान दृष्टि परवाल तृतीय स्थान पर अनुपम शर्मा रहे, निर्णायक मंडल की भूमिका में गरिमा भारद्वाज, मंजीत सिंह सलूजा एवं अहसान फैज रहे, कार्यक्रम में बेस्ट डांसर का खिताब अवनी शर्मा एवं अनुपम शर्मा को दिया
गया, कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति देने हेतु परि गोयल एवं भूमिका रानी को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये हुए अतिथि अनीता चौहान, बबीता रानी, डॉ० अमित चौहान, गुरदीप सिंह चावला, महबूब शेख, डॉ० देवेंद्र कुमार, श्यान शमशी आदि अतिथियो को आयोजको द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय सम्मनित शुभम वालिया ने किया, कार्यक्रम में रोमियो मयूर एवं अनुपम शर्मा द्वारा नागिन सा रूप है तेरा गाने पर विशेष प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में आये अतिथि डॉ० अमित चौहान द्वारा ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन, दीप सृजन कांवेंट स्कूल की प्रबंधक अनीता चौहान, एवं सरगम संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह सलूजा को राम मंदिर व रामलला का चित्र भेंट किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति टंडन, संगीता रानी, डॉ० आयुश कुमार, हीना शर्मा, कल्पना वर्मा, सचिन, अल्का, निधि, नेहा, सोनम, अरूण, आदि लोगो का सहयोग रहा, कार्यक्रम के अंत में रोमियो डांस इंडिया डांस ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ने सभी का आभार व्यक्त किया