भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने कार को मारी टक्कर , कार चालक गम्भीर रूप से हुआ जख्मी

Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी पुलिस चौकी भदफर* के क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे पर रमुआपुर गांव के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने लखीमपुर से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के कारण पिकअप पलट गई। और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे भदफर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को कार से बाहर निकाला और आनन फ़ानन में एम्बुलेंस की मदद

से अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 6:00 जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा खमरिया पंडित निवासी अभिनव मिश्रा पुत्र ललित मिश्रा अपनी कार से लखीमपुर से घर वापस जा रहे थे नेशनल हाईवे पर रमुआपुर गांव के निकट सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अभिनव कार में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे।