
रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर के टी आर स्पोर्ट एंड एजुकेशन एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दिनांक 28 जुलाई 2024 को हुई नेशनल ऑल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में टी आर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन अकादमी नूरपुर बिजनौर के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाकर पदक पर कब्जा जमाया 1.जिसने सीनियर वर्ग में
महिला कराटे खिलाड़ी इशिका सिंह पुत्री कुलवंत सिंह निवासी ग्राम बीरबलपुर ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया।

2.जिसने सीनियर वर्ग में महिला कराटे खिलाड़ी स्वाति रानी पुत्री भगवंत सिंह निवासी ग्राम मुजाहिदपुर ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया ।3.जिसने सीनियर वर्ग में महिला कराटे खिलाड़ी डोली कुमारी पुत्री सुरेश कुमार निवासी ग्राम कन्हेड़ी ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया तथा डोली कुमारी ने विश्व की सबसे खतरनाक फाइट मिक्स्ड मार्शल आर्ट में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर रजत पदक प्राप्त किया। 4.जिसने सीनियर वर्ग में
पुरुष कराटे खिलाड़ी अवनीश कुमार पुत्र स्वर्गीय तिलक सिंह निवासी ग्राम बीरबलपुर ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया तथा कराटे खिलाड़ी मीनाक्षी पुत्री राजकुमार निवासी देहरादून पदक से बाल बाल चूक गई तथा
डोली कुमारी पुत्री सुरेश कुमार,
इशिका सिंह पुत्री कुलवंत सिंह,
स्वाति रानी पुत्री भगवंत सिंह,
अवनीश कुमार पुत्र स्वर्गीय तिलक सिंह,इन चारो कराटे खिलाड़ियों का चयन विश्व प्रतियोगिता अर्जेंटीना के लिए हुआ ।साथ ही कराटे कोच अवनीश कुमार को राष्ट्रीय पदक ( पदम श्री ) के लिए पंजीकृत किया गया
कोच अवनीश कुमार ने बताया कि कराटे खेल सभी को अपने जीवन में 3 साल तक जरूर करना चाहिए लगभग
तथा बच्चो को शुभकामनाएं तथा बधाई दी