नगर निगम के तत्वाधान में “स्वच्छ ऋषिकेश , सुंदर ऋषिकेश” के लिए जागरुक कर रहा है परम

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

ऋषिकेश परिपाटी न्यूज। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम परिसर में परम पर्वतीय रंगमंच सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के कलाकारों द्वारा नाटक ” सही सलाह ” का भावपूर्ण मंचन किया गया। अभियान के शुभारंभ पर मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा की स्वच्छता की आदत को अपने व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है। माता-पिता एक संस्कार के तौर पर स्वच्छता को अपने बच्चों तक पहुंचाएं। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण के भयावह परिणाम की ओर भी उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। नगर

आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों एवं मानदंडों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कर रहा है । इन लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए ऋषिकेश के प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के कूड़े को नगर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी को ही दें। चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त तथा वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर द्वारा अपील की गई कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके दे। अपने आसपास की नालियों को साफ रखें। सार्वजनिक स्थल पर कब्जा न करें।

प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को न कहें । जूट,कपड़ा और कागज के थैले उपयोग में लाएं । पशुओं को अपने गौशदन या घर में रखें। सड़कों पर न छोड़ें। परम के कलाकारों ने “ऋषिकेश को स्वच्छ रखें, हर घर को स्वस्थ बनाना है” गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही मनोरंजक व शिक्षाप्रद नाटक का मंचन भी किया। परम के टीम लीडर योगम्बर पोली ने बताया कि आने वाले महीने में ऋषिकेश के 29 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आज काले की ढाल बस्ती में भी स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। परम के कलाकारों में योगम्बर पोली, नितेश बुडाकोटी, नीरज नेगी,मनीष बलूनी, जसपाल राणा,सुमित कुवर,राजेश शर्मा, प्रीति रावत, प्रीति बुढ़ाकोटी आदि सम्मिलित हैं। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता की शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।