अज्ञात वाहन ने दो कांवरियों को मारी टक्कर जिसमें दोनों कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा।

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने अवगत कराना है कि 1.मुकेश पुत्र छत्रपाल 2.टीटू पुत्र विनोद निवासी ग्राम खुशालपुर थाना रेहरा जनपद अमरोहा स्पलेन्डर बाइक नं0 UP23 AN0139 से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे । आज दिनांक 30.07.2024 को थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत

छाछरी मोड़ के निकट बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मुकेश व टीटू उपरोक्त दोनों घायल हो गए । स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल दोनों कांवड़ियों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान मुकेश व टीटू उपरोक्त को मेरठ मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया है । परिजन मौके पर मौजूद है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।