रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) थाना चांदपुर अवगत कराना है कि ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा जंक्शन, जनपद बुलंदशहर निवासी 08 कांवडियो का एक समूह पैदल गोमुख से जल लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा रहा था । आज दिनांक 29.07.2024 को जब उक्त समूह चांदपुर से आगे ग्राम दरबाड़ा के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार रजि0 नं0 HR51AD8774 ने उक्त
कांवडियो को टक्कर मार दी । उक्त दुर्घटना में प्रियांशु व विकास घायल हो गए । सूचना पर स्थानीय पुलिस, पीआरवी मोबाइल तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल दोनों कांवड़ियों को उपचार हेतु सीएचसी, चांदपुर भेजा गया, जहां दोनो की हालत सामान्य है । मोटरसाइकिल चालक को मोटर साइकिल सहित पुलिस हिरासत में लिया गया है । विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।