संवाददाता/जितेंद्र कुमार
नूरपुर/बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर थाना क्षेत्र में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत अमरपाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष नूरपुर के नेतृत्व में ग्राम जमालपुर किरत, ग्राम रहटी, जागीर, ग्राम रहटा में पंचायत की गई ।राकेश कुमार को ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया गया राकेश कुमार के निवास पर रिषिराम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित हुई संचालन यूवा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने किया ।राष्ट्रीय आहवान पर
जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी बिजनौर के आदेश अनुसार 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर अपने- अपने ट्रैक्टर लेकर बिजनौर चलने के लिए अपील की गई जिसमें ग्राम अध्यक्ष रिषिराम को मनोनीत किया गया। नरदेव सिंह को ब्लाक संगठन मंत्री मनोनीत किया गया जिसमें जिला संगठन मंत्री अशोक धनकड़ ,यूवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौधरी, जिला सचिव मास्टर देवेंद्र सिंह, बुद्ध सिंह ,सुदामा चौहान, कावेंद्र प्रधान ,सुनील मलिक, सचिन मलिक, कपिल धनकड़ ,यादराम सिंह, महेश यादव ,हरि सिंह ,नरदेव सिंह आदि मौजूद रहे