रिपोर्ट अमिताभ सागर
सम्भल(परिपाटी न्यूज)। जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को एक बैठक कर व्यापारियों की समस्यायों को सुना जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने सम्भल के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए सम्भल की ऐतिहासिक घरोहर चक्की का पाट और तोता मैना की कब्र एव पास ही निर्मित बावड़ी और शाही जामा मस्जिद एवं कल्कि विष्णु मंदिर के संरक्षण संबर्धन के साथ ही उनके सौंदरीकरण कराने की मांग की एवं व्यापारियों के साथ पुलिस एवं प्रशासन का रवैया मधुरतापूर्ण हो इसके लिए भी आग्रह किया
जिसके प्रति उत्तर में जिलाधिकारी महोदय ने कहा की मैं सम्भल आऊंगा और इन सभी स्थलों का निरीक्षण आपके साथ करूंगा। जिलाधिकारी महोदय के नवाचार पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिला अधिकारी महोदय को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद कासिम उपाध्यक्ष जसपाल सिंह जमील उर रहमान हर्षित शर्मा संगठन मंत्री नबील अहमद नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती रजत रेवडी जिला मंत्री मो अक़ील मो कासिफ आदि उपस्थित रहे।