गांव में सड़क का निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने प्रधान सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

गांव की सड़क पर पसरी गंदगी को लेकर ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

रिपोर्ट अमिताभ सागर

सम्भल(परिपाटी न्यूज)। स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदारों की लापरवाही से लगाया जा रहा पलीता एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छ भारत मिशन चलकर गांव में शेरों को साफ सुथरा हरा भरा बना रही है लेकिन प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के कारण संबल विकास खंड के एक गांव में एक सड़क ऐसे देखने को मिली है जिस पर कई वर्षों से गंदगी पसली हुई है जबकि प्रधान व सचिव द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कर कर मोहल्ले वालों की समस्या का समाधान किया जा सकता था इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहा जाये या मनमानी।आपको बता दें की सम्भल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सड़क का निर्माण कार्य न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधान सचिव

के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी। सड़क पर पसरी गंदगी में होकर निकले को मजूर है ग्रामीण।रविवार को सम्भल विकास खंड की ग्राम पंचायत ईशापुर सुनवारी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जमकर जमकर की नारेबाजी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया हैं की हमने प्रधान व सचिव ने सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए अनेकों बार कहा है लेकिन सड़क की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सारे रास्ते पर इतनी किचड़ भरी है की महिलाओं व बच्चों का निकला मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सोनू सुभाष दीपक हुकम सिंह फुरकान महेंद्र निरंजन इंद्रपाल रामवीर धर्म धर्मेंद्र डालचंद काविंदर जसराम निरंजन रामफल छत्रपाल नत्थू आदि उपस्थित रहे।