पीली नदी पार करने के दौरान पानी के तेज वहाव में डूबे एक ही परिवार के तीन सगे भाई
रिपोर्ट / इरफान अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम रफतपुर में एक ही परिवार के तीन भाई मजदूरी करके पीली नदी को पार कर घर आ रहे थे। पानी के तेज बहाव से नदी में डूब गए। ग्राम रफतपुर में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के तीन व्यक्तिकरीब 11 बजे वापस लोट रहे थे।1.जय सिंह (24 वर्ष), 2.तेजपाल (29 वर्ष) व 3.ओमप्रकाश (42 वर्ष) पुत्रगण बलवीर निवासीगण मेहनत मजदूरी करके तीनों भाई अपने परिवार का
पालन पोषण कर रहे थे। अपने खेत से काम कर गांव के पास से गुजर रही पीली नदी को पैदल पार कर घर आ रहे थे तो उक्त नदी को पार करते समय उपरोक्त तीनो व्यक्ति पानी के तेज बहाव मे डूब गए। सूचना पर पहुंची उपजिलाधिकारी रीतू चौधरी व क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी अफजलगढ, स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरो की मदद से उपरोक्त तीनो व्यक्तियो को नदी में खोजा गया समाचार लगने तक तीनों की डेथ बॉडी नहीं मिली। फ्लड कम्पनी (पीएसी) व गोताखोरों की मदत से तैलास की गई। परिवार इस बड़ी घटना परिवार में कोहोराम मच गया है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीली नदी में कभी कोई हादसा नहीं हुआ है इस खटना से गांव में भी शौक की लहर दौड़ पड़ी है इस दौरान सेकड़ो ग्रामीण पीली नदी पर पहुंचे ।