चांदपुर में फिर दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)बिजनौर के तहसील चांदपुर के ऊमरी पीर के जंगल में दिखाई दिया गुलदार, जंगल गए युवकों ने खेत में गुलदार देख वीडियो बनाई, गुलदार दिखाई देने से किसानों व ग्रामीणों में दहशत का माहोल है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम शिकायतीपत्र जारी कर गुलदार पकड़ने की मांग की है , गांव के ग्रामीणों द्वारा खेतों में ना जाने व स्कूली बच्चों के पास के गांव में शिक्षा ग्रहण करने जाने का हवाला दिया है , डीएम से वन विभाग द्वारा क्षेत्र के गुलदार को पकड़ने व वन विभाग से प्रभावी कार्यवाही करने की

मांग की हैजारी शिकायती पत्र में कहा गया कि हम ग्राम ऊमरी पीर थाना हीमपुर दीपा , ब्लॉक हलदौर , तहसील चांदपुर जनपद बिजनौर के निवासी हैं ग्राम के आस-पास के जंगलों में गुलदार दिखाई दे रहा है , ग्राम के कुछ साहसी युवकों ने ऊमरी पीर से मुबारकपुर कलां की ओर जा रही चक रोड पर गुलदार की वीडियो बनाई है। ग्राम के अनेक किसानों को गुलदार प्राय : रास्तों व खेतों में विचरण करते हुए मिल रहा है , दरअसल 2 दिन पूर्व निकटवर्ती ग्राम पिलाना में एक युवती को गुलदार ने हमला कर जान से मार डाला है। इस घटना से ग्रामीण किसान व ग्राम के विद्यार्थी जो‌ शिक्षा ग्रहण करने के लिए ग्राम सिसौना , चांदपुर व तिगरी जाते हैं उनमें दहशत व्याप्त है। किसान भय से अपने खेतों में नही जा पा रहे हैं और ग्राम के पढ़ने वाले बालक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने अपने विद्यालयों में ग्राम सिसौना, चांदपुर ,अकबरपुर डिग्री व मुबारकपुर कलां नही जा पा रहें हैं। ग्राम की सीमा के आस-पास के गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग बिजनौर को कार्यवाही करने के लिए आदेशित करें।