परिपाटी न्यूज़

Home न्यूज़ चैनल शिव के नाम का उच्चारण मात्र ही बना देता है मोक्ष का अधिकारी – अरुण अग्रवाल

शिव के नाम का उच्चारण मात्र ही बना देता है मोक्ष का अधिकारी – अरुण अग्रवाल

शिव के नाम का उच्चारण मात्र ही बना देता है मोक्ष का अधिकारी – अरुण अग्रवाल
Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (अमिताभ सागर)। हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामूहिक रूप से जलाभिषेक और भजन किया गया।नगर के मोहल्ला कोट स्थित रहट वाला मंदिर में यजमान अरुण अग्रवाल और उषा अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान शिव का चंदन लगाकर, बेलपत्र, गंगाजल, दूध, शहद, मिष्ठान, पुष्प आदि से अभिषेक व पूजन किया । मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया । इस

अवसर पर अरुण अग्रवाल ने कहा कि शिव मंदिर में प्रवेश करके विराजित शिवलिंग के समीप महादेव इस नाम के तीन बार उच्च स्वर से शिवमूर्ति या शिवलिंग के समीप उच्चारण करने से आशुतोष भगवान इतने प्रसन्न हो जाते हैं कि पहले नामोच्चारण मात्र से वह अपने भक्त या साधक को मोक्ष का अधिकारी बना देते हैं। दो बार किए गए नाम उच्चारण से वह स्वयं अपने भक्त, उपासक, आराधक या पूजक के सदैव ऋणी हो जाते हैं।नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश रस्तौगी ने कहा कि अब विज्ञान भी शिवलिंग को ऊर्जा का स्रोत मानता है । शिवलिंग का जो आकार होता है वह आसपास की ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है। जिस तरह सूर्य पर जल चढ़ाते समय जल की धारा से होकर शरीर पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें कई तरह की शारीरिक बीमारियों को खत्म करती हैं, उसी तरह शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाते समय शिवलिंग से निकलती आणविक विकिरण ऊर्जा शारीरिक ताप को नष्ट कर देती है । शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल नदी के बहते हुए पानी के साथ मिलकर औषधि का रूप ले लेता है ।इस अवसर पर श्यामशरण शर्मा, विष्णु कुमार गुप्ता, अमित शुक्ला, राजेंद्र सिंह गुर्जर, रचित रस्तोगी, सुमन कुमार वर्मा, सौरभ अग्रवाल, आशा गुप्ता, सरिता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, रूपाली गुप्ता, रजनी गुप्ता, शीतल गुप्ता कृष्ण कुमार एडवोकेट, जोगेंद्र पाल शर्मा, पंडित कौशल नंदन महाराज, सुभाष शर्मा, दुष्यंत मिश्रा,आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।