रिपोर्ट- रेनू शर्मा
हरिपुर कला देहरादून परिपाटी न्यूज। ए. एन. डी.स्कूल मैं भाजपा रायवाला मंडल द्वारा आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कार्यक्रम में क्षेत्र की देव तुल्य जनता कार्यकर्ताओं पार्टी के करमत कार्य करता गानों से भेंट की इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आए कार्यक्रम में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित हुए मंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में सूर्य घर योजना विश्वकर्म योजना के बारे में जनता को जानकारी दी वह हरेला पर्व पर पौधे वितरित किए गए। इसके साथ ही समूह की महिलाओं का वरिष्ठ नागरिकों का शाल उड़ा कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुर कला स्थित ए ,एन,डी, स्कूल में किया वृक्षारोपण साथ ही हरिपुर कला के लिए उनके विकास के लिए 15 लाख रुपए अपनी विधायक निधि देने की करी घोषणा। और मंत्री ने कांवड़ मेले में
प्रत्येक दुकानदार को नेम प्लेट लगाने की अनिवार्यता और दिल्ली के केदारनाथ मंदिर बनने पर दिया बयान वित्त मंत्री ने अपने शब्दों में हरिपुर की जनता की जल्द ही समाधान करने की घोषणा साथ ही पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि हरिपुर कला का जल्द ही विकास होगा चिंता ना करें ।जनता मिलन कार्यक्रम में आए
मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, मुकेश भट्ट, सुंदरलाल गौड़, विजय शर्मा, धर्मेंद्र ग्वारी, गोकुल डबराल, योगेंद्र भट्ट, राजेंद्र भट्ट, विनय थापा, कार्तिकेय शुक्ला, अंकित मिश्रा, मितिका शर्मा, प्रीति डबराल, सुधा भट्ट, मृदुला गोनियाल, दीपमाला, पूजा ग्वारी वह बड़ी संख्या में पूरे हरिपुर के लोग उपस्थित रहे और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सामने हरिपुर की जनता ने अपनी परेशानी रखते हुए बात की।