जो किसी डॉक्टर ने नहीं किया वह कर दिखाया डॉक्टर सलिल महाजन

Spread the love

संवाददाता रेनू शर्मा

हरिद्वार शिवालिक नगर के हॉस्पिटल महाजन न्यूरो स्पाइन में 44 साल के रामाशंकर का गिरने से हड्डी टूटी उनकी रीड की हड्डी टूटने से वह ना चल पा रहे थे ना बैठ पा रहे थे और उनकी पत्नी पूजा एवं उनके परिवार वालों ने हर जगह के हॉस्पिटलों में जाकर उनका इलाज करवाया परंतु उनको आराम नहीं मिला हॉस्पिटल नजीबाबाद हरिद्वार मेट्रो हॉस्पिटल कम से कम तीन-चार हॉस्पिटल उन्होंने बदल चुके थे लेकिन रमाशंकर को इलाज में कोई भी फर्क नहीं मिला रमाशंकर की पत्नी निराशा हुई और रोने लगी कहने लगी कि क्या कोई ऐसा डॉक्टर नहीं है कि जो मेरे पति की रीड की हड्डी को ठीक कर सके तो उनके दुख को देखकर किसी व्यक्ति ने कहा

की आपको बता दें ऐसे डॉक्टर हैं जो आपके पति की रीड की हड्डी को ठीक कर सकते हैं व्यक्ति ने न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल का रमाशंकर की पत्नी पूजा को पता दिया और बोला कि उनके पास जाइए हो सकता है आपको सफलता मिले तो उनकी पत्नी रमाशंकर को लेकर सलिल महाजन न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल पहुंची

पहुंची। तो डॉक्टर से कहा मैं नजीबाबाद अप किशनपुर से आई हूं आपके पास और मेरे पति को आप ठीक कर सकते हैं प्लीज उनका इलाज कीजिए रमाशंकर 44 साल के मरीज जिनकी 5 मार्च में हड्डी टूटी 3 महीने से हर जगह के अस्पताल में घूम रहे थे इलाज कारण पैसा भूख पर कोई आराम नहीं मिला पत्नी पूजा ने सलीम महाजन को अपना दुख सुनाया तो सलिल महाजन ने रमाशंकर की पत्नी पूजा शर्मा को।