शुभम मंचल के नेतृत्व में ग्रामीणों और सिडकुल के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- सूरज कुमार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़) , 23 जुलाई 2024: रावली महदूद ग्राम के निवासियों और सिडकुल के ठेकेदारों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय और सिडकुल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में हो रही समस्याओं और दुर्घटनाओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में सिडकुल क्षेत्र में कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से एक दुर्घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और कल एक और बड़ी दुर्घटना हुई, जिसकी वजह सड़क पर खड़े ट्रक थे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी बताया कि सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल छिनना, लड़ाई-झगड़े, और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इन

समस्याओं का मुख्य कारण पुलिस की कमी है, जो नियमित गश्त नहीं करती है।शुभम मंचल, भारतीय किसान यूनियन के ग्राम अध्यक्ष रावली महदूद हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड महासंघ के अध्यक्ष, ने कहा, “हमारे सिडकुल क्षेत्र में सरकारी पार्किंग होते हुए भी सड़क पर ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन और सिडकुल अधिकारी इन समस्याओं का समाधान करें और क्षेत्र को सुरक्षित बनाएं।”ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी और थाना प्रभारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।