रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर, बिजनौर परिपाटी न्यूज़। बसंती देवी धर्मशाला में महान क्रांतिकारी सदैव आजाद रहने वाले चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण वीर फौजी की अध्यक्षता एवं कामेश्वर प्रसाद शर्मा के संचालन में यह आयोजन मनाया गया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया फिर बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प अर्चन किया गया उसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये विचार व्यक्त करने वालों में पंडित नरेश कुमार शर्मा,
पंडित योगेश कुमार शर्मा ,पंडित दिग्विजय शर्मा, पंडित डाक्टर विनोद शर्मा, पंडित संदीप शर्मा, पंडित बृजेश कौशिक, पंडित डाक्टर मुनेश चन्द शर्मा भगवन ,पंडित रविंद्र कुमार संघर्षी ,रहे सब ने उनके जीवन से शिक्षा लेकर राष्ट्रीय भक्ति सर्वोपरि की भावना अपने मन में उतारनी चाहिए यही सब ने प्रेरणा दी और प्रेरणा ली हमें अपनी मातृभूमि के लिए अपने देश के लिए अपने सनातन धर्म के लिए हमेशा अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तत्पर रहना चाहिए यही सभी की प्रेरणा रही है।