16 साल की मासूम को हमला कर मार डाला गुलदार ने
रिपोर्ट– एसपी तंवर
चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़)। गुलदार की दहशत बनी हुई है, गुलदार लगातार हमले कर परिवारों को उजाड़ रहा है, लेकिन यदि बात करें प्रशासन की तो प्रशासन का तो पता नहीं नींद की कौन सी गोली लेकर गहन निद्रा में है। जरा सोचिए किसी ने बचपन से एक छोटी बच्ची को पाल पोसकर बड़ा किया तो क्या उस बच्ची को लेकर माँ बाप के कुछ अरमान होंगे और कितने सपने होंगे, लेकिन वन विभाग की लापरवाही से इतने बड़े बड़े हादसे हो रहें हैं फिर भी वन विभाग मौन साधे हुए है। हम यदि बात करें प्रशासन के एक्शन की तो प्रशासन उग्र एक्शन जब लेता है जब किसी प्रसिद्ध अधिकारी या मंत्री अथवा नेता के परिवार के साथ कोई घटना हो जाती है अन्यथा नहीं। आज बात करते हैं जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर के थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा के गाँव पिलाना की, पिलाना में गरीबी की मार में जीवनयापन करने वाला कमलेश

सैनी का परिवार पशुओं को पालकर उनके दूध आदि को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन गुलदार के हमले ने परिवार को कभी न भरने वाली क्षति पहुंचाई है। घटना प्रातः लगभग 10- 11 बजे की है। कमलेश सैनी की धर्मपत्नी बबली देवी अपनी 16 वर्षीय पुत्री सलोनी को लेकर जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गयी थी, बेटी अचानक माँ से अलग होकर चारा करने लगती है तभी गुलदार सलोनी पर हमला कर देता है और सलोनी शोर मचाती है जिसे सुनकर माँ दौड़कर आती है माँ बबली देवी को आता देखकर गुलदार भाग जाता है, लेकिन जब तक माँ आती है तो गुलदार 16 वर्षीय सलोनी को मौत की गहन निद्रा में सुलाने में कामयाब हो जाता है। घटना दुखद है घटना की गंभीरता को समझने के लिए आप इसे अपने किसी करीबी के साथ घटी घटना से तुलना करके भी समझ सकते हैं। परिपाटी न्यूज़ का प्रशासन से अनुरोध है कि घटना की गंभीरता को समझे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें। परिपाटी न्यूज़ वन विभाग के कर्मचारियों/ अधिकारियों से आग्रह करता है कि वो जल्द ही खुले घूम रहे गुलदारों को सरकार से मंथन कर सीमित क्षेत्र में प्रतिबंधित करने के लिए प्रयत्नशील हो, जिससे ये जनहानि शीघ्र रुके।