भाकियू सामाजिक महिला प्रकोष्ठ की ओर से पेड़ लगाए

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर परिपाटी न्यूज। अबकी बार भीषण गर्मी के चलते और आने वाले समय को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार भोले एडवोकेट के आदेशानुसार भाकियू सामाजिक का दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है ताकि आने वाले समय में हमारे बच्चो को ऑक्सीजन की कमी न रहे व गर्मी से निजात मिले। पौधारोपण की शुरुआत 5 जून पर्यावरण दिवस से कर दी हैं।पर्यावरण की समस्या को देखते हुए आज दिनांक 21 जुलाई को भाकियू सामाजिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रुचि चौधरी , महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अलका सिंह, भाकियू सामाजिक जिला

कोषाध्यक्ष पूनम रायसान, नीशू उजलान व सभी मातृशक्ति ने मिलकर बिजनौर आवास विकास गोविंदपुरम पार्क में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पेड़ ही जीवन है के नारे के साथ पेड़ लगाए। उन्होंने कहा भाकियू सामाजिक महिला प्रकोष्ठ की ओर से पूरे साल पेड़ लगाए जाएंगे। इस मौके पर नीरज सिसौदिया, पूनम राठी, कमलेश देवी, अनिता शर्मा, दीपी राठी, मुनेश देवी, ज्योति देवी, रीता देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित रही ।